खेलों के आयोजन में मुख्यमंत्री ने की जन सहभागीदारी अपील
खेलों के आयोजन में मुख्यमंत्री ने की जन सहभागीदारी अपील
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रीट परीक्षा के दौरान प्रदेशवासियों ने जिस तरह परीक्षार्थियों की भोजन, आवास और अन्य सुविधाओं के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उसी तरह ओलिंपिक खेलों में भी जन सहभागीदारी रहेगी। उन्होंने भामाशाहों, धर्म गुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके। श्री गहलोत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों और जिला कलक्टर को खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ओलिंपिक खेल में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेल खेले जाएंगे। ओलिंपिक खेल की मशाल अभी तक 28 जिलों में पहुंच चुकी है। जिलों के बाद विजेता टीमों के बीच राज्य स्तरीय खेल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे।
Comments