चिरंजीवी योजना में एडवांस राशि लेने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही
चिरंजीवी योजना में एडवांस राशि लेने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही
छोटा अखबार।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूर्णतः कैशलेस योजना है लेकिन कुछ अस्पतालों द्वारा मरीजों से उपचार पूर्व एडवांस राशि जमा करवाने की शिकायते मिल रही हैं। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अरूणा राजोरिया को निर्देश दिए कि योजना में आमजन को इलाज पूर्णतः निःशुल्क देने का प्रावधान है यदि कोई अस्पताल एडवांस राशि लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए सभी प्रकार की जांच, दवा एवं उपचार पूरी तरह निःशुल्क है। यदि किसी प्रदेशवासी को जांच और दवा के लिए जेब से पैसा खर्च करना पड़ा तो संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी/दोषी केे खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई की कई स्थानों पर दोपहर 2 बजे बाद दवा वितरण केन्द्र बंद हो जाते हैं और मरीज को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी दवा वितरण केन्द्र 24X7 घंटे संचालित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब चिकित्सा संस्थानों के लिए व्यापक स्टॉफ के प्रबंध है तो इस तरह की गंभीर लापरवाही बर्दास्त करने योग्य नहीं है।
Comments