कोई भी लाभार्थी पैकेज के अभाव में उपचार से वंचित न रहे -प्रमुख शासन सचिव, वित्त
कोई भी लाभार्थी पैकेज के अभाव में उपचार से वंचित न रहे -प्रमुख शासन सचिव, वित्त
छोटा अखबार।
प्रमुख शासन सचिव, वित्त अखिल अरोड़ा ने कहा कि आरजीएचएस और चिरंजीवी योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं होने के साथ ही यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की दिशा में एक बड़ा कदम है। इनके माध्यम से हर वर्ग को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही है। अधिकारी इन दोनों योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को इनका लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
श्री अरोड़ा शासन सचिवालय में आरजीएचएस में निजी अस्पतालों के अनुमोदन की ईओआई (एक्सपे्रशन ऑफ इंट्ररेस्ट) एवं चिरंजीवी योजना के सम्बन्ध में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने ने कहा कि योजना के क्रियान्वयम में राज्य सरकार की मंशा अनुरूप लाभार्थी वर्ग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और कोई भी लाभार्थी पैकेज के अभाव में उपचार से वंचित ना रहे। सेवा वर्ग, पेंशनर्स और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना ही राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। सेमिनार में एसएमएस अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों के प्रशासकों और वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों से योजना में निजी अस्पतालों के अनुमोदन की शर्तों और चिकित्सा पैकेज के बारें में विस्तृत विमर्श किया गया।
Comments