रक्षाबन्धन पर जेसीटीएसएल की बसों में महिलाएं कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
रक्षाबन्धन पर जेसीटीएसएल की बसों में महिलाएं कर सकेंगी निःशुल्क यात्रा
छोटा अखबार।
रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) द्वारा संचाचित सभी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
श्री गहलोत के इस निर्णय से बालिकाओं और महिलाओं को रक्षाबन्धन के दिन 11 अगस्त को जेसीटीएसएल की समस्त श्रेणी की बसों (एसी, नॉन-एसी) में जयपुर शहर की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण और एक्सप्रेस श्रेणी की बसों में भी रक्षाबन्धन के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क यात्रा के आदेश दिए गए हैं।
Comments