29 अगस्त से शुरू होगें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

 29 अगस्त से शुरू होगें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल


छोटा अखबार।

मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर टीमों के गठन का काम जल्दी से जल्दी किया जाय जिससे  टीम के खिलाड़ी आपस में खेल का अभ्यास कर सकें।

मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर इस आयोजन का पर्याप्त प्रचार किया जाय। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। ग्रामीण ओलंपिक खेलों से न केवल नए खिलाड़ियों को  आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि आमजन की खेलों में रुचि भी जाग्रत होगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रामीण ओलंपिक का क्रियान्वयन बेहतर हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि ये खेल वृहद स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य सभी स्तरों पर आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा बनाई जाए। निचले स्तर पर स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाए ताकि किसी प्रकार के भ्रम या अनिश्चितता की स्थिति नहीं बने।

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश ठकराल ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत 6 प्रकार के खेलों कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल,  हॉकी खो-खो तथा टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिताएं होंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से लेकर चार दिनों तक नॉकआउट मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर 12 सितंबर से चार दिवस तक तथा जिला स्तर पर 22 सितंबर से तीन दिन तक मैचों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर 2 अक्टूबर को मैचों का आयोजन शुरू होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस