उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई
छोटा अखबार।
राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षण संस्थानों के नवीन पंजीयन और पूर्व में पंजीकृत की मान्यता अद्यतन करने एवं विद्यार्थियों से पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2022 कर दी गई है।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हरि मोहन मीना ने बताया कि राज्य के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राजकीय और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित और अध्ययनरत विद्यार्थी वेबसाइट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर Scholarship Sje App पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा विभागीय वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है एवं विभागीय संबंधित जिला कार्यालय में व्यक्तिशः भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Comments