शांति और साहार्द बनाएं रखे —के.सी. विश्नोई
शांति और साहार्द बनाएं रखे —के.सी. विश्नोई
छोटा अखबार।
हनुमानगढ़ जिले केचिड़ियागांधी गांव में गोकशी की घ्टना के बाद उपजा विवाद को लेकर राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के.सी. विश्नोई ने स्थानिय प्रजिला प्रशासन हनुमानगढ़ को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति की अघतन जानकारी मांगी है।
श्री विश्नोई ने जिले के आला आला धिकारियों को वार्ता कर शीघ्र ही निष्पक्ष जांच उपरान्त दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वे प्रकरण में स्थानीय जिला प्रशासन से निरन्तर सम्पर्क बना निगरानी रखे हुए है। उन्होने यह भी कहा कि कानून व्यवस्ािा बिगाड़ ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। श्री विश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिये प्रशासन का सहयोग करें और धर्य बनाए रखे।
Comments