राजस्थान आवासन मण्डल ने एनआरआई स्काई पार्क और एस.एस. रेजीडेन्सी में आवेदन की तिथि बढाई
राजस्थान आवासन मण्डल ने एनआरआई स्काई पार्क और एस.एस. रेजीडेन्सी में आवेदन की तिथि बढाई
छोटा अखबार।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल ने आवेदकों के रूझान को देखते हुए जयपुर के प्रताप नगर में अपनी दो बहुमंजिला आवासीय योजनाओं एनआरआई स्काई पार्क और स्टेट सर्विस रेजीडेन्सी में आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई से बढाकर एक अगस्त, 2022 कर दी है। इससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे।
आयुक्त ने बताया कि आमजन के लिये स्ववित्त पोषित पंजीकरण योजना एनआरआई स्काई पार्क में उच्च आय वर्ग के 166 फ्लैट्स बनाये जाने हैं। उन्होंने बताया कि स्टेट सर्विस रेजीडेन्सी योजना में राज्य स्तरीय सेवाओं, राजभवन राजस्थान, बोर्ड, निगम, सार्वजनिक उपक्रम एवं स्वायत्तशाषी संस्थाओं के सेवारत अधिकारियों के साथ-साथ अब इनके सेवानिवृत्त अधिकारी भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही केन्द्र सरकार के विभागों, निगमों, बोर्ड, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक, रेलवे और (अखिल भारतीय सेवाओं, केन्द्रीय सिविल सेवा) सेन्ट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी भी अब स्टेट सर्विस रेजीडेन्सी योजना में आवेदन के पात्र होंगे। इस योजना में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिये 175 फ्लैट्स बनाये जाने हैं।
Comments