गांधी सद्भावना सम्मान-2022 के लिए आवेदन 31 अगस्त तक

 गांधी सद्भावना सम्मान-2022 के लिए आवेदन 31 अगस्त तक


छोटा अखबार। 

राज्य सराकर ने वर्ष 2022 के ‘‘गांधी सद्भावना सम्मान-2022‘‘ दिये जाने हेतु पात्र व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।

कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन संयुक्त सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। आदेश में बताया है कि राज्य सरकार द्वारा ‘‘गांधी सद्भावना सम्मान‘‘ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है, जो कि महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्वांतों के अनुपालन, अनुशीलन करने वाले पात्र नागरिकों, संस्थाओं, संगठनों के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं कलात्मक योगदान हेतु दिया जाता है।

निर्धारित प्रकिया के अनुसार आवेदक के गत 5 वर्षों में किये गये कार्यों के आधार पर एक चयन कमेटी की अनुशंषा पर यह सम्मान राज्य स्तरीय विशेष सम्मान समारोह में दिया जायेगा। आवेदन प्रपत्र की प्रक्रिया एवं ‘‘गांधी सद्भावना सम्मान‘‘ के विषय में जानकारी कला विभाग की वेबसाइट artandculture@rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस