शरद पवार ने ठुकराया राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव
शरद पवार ने ठुकराया राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव
छोटा अखबार।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। इसी के तहत ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में 22 दलों के साथ बैठक की। बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार शरद पवार ने अभी राजनीति में सक्रिय रहने की इच्छा जताई है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में 22 राजनीतिक दलों में से केवल 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने ही भाग लिया।
आपको बतादें कि दिल्ली में हुई इस बैठक में देश के कई मुख्यमंत्रियों समेत 22 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया था। जिसमें आप संयोजक अरविंद केजरावील और तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया के चंद्रखेशर राव बैठक में शामिल नहीं हुए।
Comments