इंजेक्शन से होगा राजस्थान एनिमिया मुक्त
इंजेक्शन से होगा राजस्थान एनिमिया मुक्त
छोटा अखबार।
मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में चल रहे आयरन इंजेक्शन के ट्रायल पर चिल्ड्रन्स इनवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (सीईईएफ) ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की वृद्धि करने के लिए फाउंडेशन के सहयोग से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ट्रायल चल रहा है।
इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को ऑरल आयरन टेबलेट्स के स्थान पर इंजेक्शन (इंट्रावेनस) के माध्यम से आयरन दिया जा रहा है। इससे गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन के स्तर में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. सुधीर भंडारी ने बताया कि इंजेक्शन के माध्यम से आयरन देने से गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन के स्तर में सुधार होगा और राजस्थान एनिमिया मुक्त बनेगा।
Comments