देश में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन।
देश में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन।
छोटा अखबार।
देश के हिस्सों में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। प्रदर्शनकारी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिर्पोट के अनुसार देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी। वहीं कई शहरों में हालातों को देखते हुये कर्फ्यू लगा दिया है।
इस घटना पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर की तरह दिख रहा है बाक़ी भारत। जबकि हम ये चाहते थे कि कश्मीर बाक़ी भारत की तरह दिखे।
क्या गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को किसी समाधान के बारे में पता है? अगर अगले 48 घंटे में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, तो क्या अमित शाह को गृह मंत्री बने रहना चाहिए? उन्होंने यह भी लिखा कि ये नरेंद्र मोदी का फ़ैसला होगा।
Comments