मुख्यमंत्री निवास पर हुई सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री निवास पर हुई सर्वदलीय बैठक
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्हाेंंने कहा कि राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है। राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऎसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।
सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव
उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई श्री कन्हैया लाल साहू की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं। यह एक अमानवीय त्य है एवं मानवता पर कलंक के समान है। एक सभ्य समाज में इस तरह के त्यों का कोई स्थान नहीं है। सभी राजनैतिक दल एकराय होकर इस त्य के दोषियों को न्यायसंगत तरीके से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं। सभी राजनैतिक दल प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि शांति एवं सद्भाव बनाये रखें। इस परिस्थिति में संयम से काम लेना ही उचित तरीका है। पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा की जा रही है एवं राजस्थान पुलिस का आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) एवं स्पेशल अपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा एनआईए के साथ समन्वय किया जा रहा है। इस घटना तथा साजिश में शामिल सभी अपराधियों को कठोरतम दंड दिलवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्थान में हमेशा सामाजिक सौहार्द कायम रहा है। यह प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का एक प्रयास है। हमारा पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान की जनता ऎसे असमाजिक तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।
Comments