महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती
छोटा अखबार।
प्रदेश में सरकार प्रदेश ने सभी जिलों में समेकित बाल विकास सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए करीब 15000 रिक्त पदों पर भर्ती करने करने के लिये राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2022 हेतु अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पढ़ी-लिखी महिला उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15207 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और आंगनवाड़ी सहयोगिनी के पद शामिल है।
नोट :— आपको बतादें कि राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग ने अभी कुछ जिलों के लिए आंगनबाड़ी भर्ती राजस्थान 2022 अधिसूचना अलग -अलग जारी की है। वहीं शेष जिलों के लिए भर्ती अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। जिन जिलों की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है,
उन सभी जिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित है। फिलहाल विभाग ने झुंझुनू, अजमेर, चुरु, भरतपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। जिसके लिए अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते है। इसके लिये योग्य महिला उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
शैक्षणिक योग्यता : — अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं और 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा :— विज्ञप्ति जारी होने की तिथि को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए 21 से 40 वर्ष और
विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता के लिए 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
वैवाहिक स्थिति :— महिला का विवाहिता होना अनिवार्य है और अभ्यर्थी को सम्बंधित ग्राम पंचायत का निवासी होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया :— उपरोक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिये उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन कैसे करें :—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप दो प्रतियों को पूर्ण रूप से भरकर ऑफलाइन सम्बंधित कार्यालय के पते पर भेज सकते है।
आवेदन पत्र डाउनलोड लिंक - डाउनलोड करें
आधिकारिक विज्ञापन लिंक -डाउनलोड करें
Comments