बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका
बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका
छोटा अखबार।
सावधान रहिये, यदि घर में आपके बच्चे आपके फोन से ऑनलाइन गेम खेलते है तो आपको करोड़ो, लाखों का नुकसान हो सकता है। ऐसा एक मामला आगरा में घटित होना पाया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार आगरा के खंदौली में सेवानिवृत्त फौजी के खाते से 39 लाख रुपये कट गए। मामला संज्ञान में जब तब पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच की। मामला में गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच में पता कि पहले रकम पेटीएम से कोडा पेमेंट में गई। फिर सिंगापुर की एक बैंक के खाते में चली गई। खाता क्रॉफ्टन कंपनी के नाम से है और कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खिलाती है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गेम में हथियार और अन्य सुविधाएं भुगतान करके ली जा सकती है। ऑटो मोड पर भुगतान होने की वजह से रकम कटती गई।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर तहरीर दर्ज कर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट जांच की जा रही है।
Comments