लोकसभा अध्यक्ष का ऐलान पशुपालन के लिये हर घर को 1.60 लाख का दिया जाएगा कर्ज
लोकसभा अध्यक्ष का ऐलान पशुपालन के लिये हर घर को 1.60 लाख का दिया जाएगा कर्ज
छोटा अखबार।
बूंदी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि हर घर को पशुपालन से जोड़ कर किसानों की आय को बढ़ाएंगे। इसके लिये प्रत्येक किसान को पशुपालन के लिए 1.60 लाख का ऋण दिया जाएगा। श्री बिड़ला ने कहा कि हम सब सामूहिकता से प्रयास कर रहे है कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो।
उन्होने यह भी कहा कि ऐसे लोग जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, जैसे किसान, खेत में मजदूरी करने वाले लोग, बेरोजगार युवा और महिलाओं को पशुपालन से जोड़ने के लिए हर घर बेहद सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आंकड़ों के अनुसार किसानों और पशुपालकों को बिना गारंटी के 3.47 करोड़ आवेदनों में से 3.17 करोड़ आवेदनों पर किसानों को ऋण जारी कर दिए गए हैं। इस ऋण के तहत किसानों को 1.60 लाख का ऋण दिया गया है।
Comments