जुलाई में होगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन
जुलाई में होगा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन
छोटा अखबार।
प्रमुख शासन सचिव पर्यटन श्रीमती गायत्री ए. राठौड़ ने कहा कि 22 से 24 जुलाई तक जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से टूर ट्रेवल ऑपरेटर्स, फिल्म निर्माता-निर्देशक, कलाकार सहित पर्यटन से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 प्रमुख नए फेस्टिवलों को शामिल किया जा रहा हैं। इनमें इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल, इंटरनेशनल हॉट एयर फेस्टिवल पुष्कर-आमेर, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर, सांभर फेस्टिवल, फेस्टिवल एट बूंदी स्टेप वैल्स, इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल, कोटा रिवर क्रूज फेस्टिवल, जहान-ए-खुसरो, इंटरनेशनल फोटोग्राफी फेस्टिवल, फेस्टिवल्स फॉर डेस्टिनेशन डवलमेंट (शेखावटी एवं भरतपुर) प्रमुख है। यह पर्यटन कैलेंडर में शामिल किए जाएंगे।
Comments