मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बढ़ाई सीटें
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बढ़ाई सीटें
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। योजना में 25 करोड़ रूपए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 40 करोड़ रूपए किया गया है। इससे कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों की सीटों की संख्या भी 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हो गई है। इससे प्रदेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। उन्होंने कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी कराने और सूचीबद्ध संस्थानों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
Comments