चिंतन शिविर में एससी-एसटी और ओबीसी की हुई चर्चा
चिंतन शिविर में एससी-एसटी और ओबीसी की हुई चर्चा
छोटा अखबार।
उदयपुर में कांग्रेस का चल रहे चिंतन शिविर में नेताओं ने मरणासन पड़ी पार्टी में जान फूकने के नुस्खों पर चर्चा की।
उदयपुर में कांग्रेस का चल रहे चिंतन शिविर के दूसरे दिन हुई चर्चा के बाद मीडिया से हुई वार्ता में जानकार देते हुये पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी मिशन 2024 के लिए मजबूत तैयारी कर रही है। कांग्रेस में वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का फैसला लिया है। इस फैसले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को पार्टी में 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने का निर्णय लिया है।
मीडिया को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की सहायता के लिए एक सामाजिक न्याय सलाहकार परिषद का भी गठन किया जायेगा। यह गठित परिषद सभी तरह के मामलों पर अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं कमजोर वर्गों के लिए कांग्रेस कार्य समिति की हर छह माह में विशेष सत्र का आयोजन होगा। चिंतन शिविर में चर्चा की गई कि राष्ट्रीय नीति स्तर पर जातिगत जनगणना की जाए, प्राइवेट सेक्टर में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रावधान हो।शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट जैसे कई नेताओं ने भाग लिया।
Comments