पटियाला में हिंसक झड़प के बाद हाई अलर्ट
पटियाला में हिंसक झड़प के बाद हाई अलर्ट
छोटा अखबार।
पंजाब के पटियाला में कल हुई हिंसक झड़प के बाद आज राज्य सरकार के एक आदेश के तहत सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार आज हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया है। इस कारण शहर में हाई अलर्ट।
आपको बतादें कि कल पटियाला में खालिस्तान मुद्दे को लेकर शिव सैनिक और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। हिंसक झड़पों का यह सिलसिला शहर में करीब 3 से 4 घंटे तक जारी रहा। मीडिया सूत्रों के अनुसार टंटे का कारण सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले शुक्रवार को खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके जवाब में शिवसेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने पत्रकार वार्ता कर शुक्रवार को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने का एलान बताया जा रहा है।
Comments