श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।
श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।
छोटा अखबार।
श्री धाकड़ समाज समिति की महिला प्रकोष्ठ ने महिला सम्मान दिवस और फागोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर कई महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्य्क्ष महेश धाकड़ ने कि समाज में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिये महिला विंग बनाई गई है।
जिसकी अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा धाकड़ को बनाया है।उन्होंने कहा कि हमने समाज की सक्रिय महिलाओं का एक ग्रुप बनाया है जो आपस मे चर्चा करके सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है। आयोजन में होऊजी गेम, फूलों की होली के साथ फाल्गुनी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर धाकड़ वीमेन 2022 का अवार्ड लकी ड्रा निकाला गया जिसमें श्रीमति गीता धाकड़ विजयी हुई। अयोजन में डॉ शर्मिला धाकड़, श्रीमती मेघा धाकड़, डॉ ललिता धाकड़, श्रीमति दीपिका धाकड़, श्रीमति मीना धाकड़, श्रीमति रूपल धाकड़, श्रीमति नीता धाकड़, श्रीमति ज्योति धाकड़ सहित समाज की कई महिलाओं ने भाग लिया।
Comments