किसानों को उपलब्ध होंगे उन्नत किस्म के बीज- राज्य बीज निगम अध्यक्ष
किसानों को उपलब्ध होंगे उन्नत किस्म के बीज- राज्य बीज निगम अध्यक्ष
पंत कृषि भवन में बीज निगम के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष ने किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाने की बात कही।
छोटा अखबार।
पंत कृषि भवन में राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान धीरज गुर्जर ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। श्री गुर्जर ने कहा उनकी प्राथमिकता किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाकर उनकी खुशहाली सुनिश्चित करना है। उन्नत किस्म के बीज की समुचित उपलब्धता से उपज अच्छी होगी और किसानों की आय में इजाफा होगा। राजस्थान की भूमि में ऐसा बीज रोपा जायेगा जिससे किसानों को व्यापकरूप से फायदा हो। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे है और किसानों के सभी मुद्दे समझते है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वे उसे लगन और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे और उनका एकमात्र उद्देश्य किसान कल्याण है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं और कृषि बजट के माध्यम से किसानों के हित में व्यापक निर्णय लिए है। बीज निगम द्वारा इसी दिशा में और निर्णय लिए जाएंगे जिससे किसानों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। श्री गुर्जर के पदभार ग्रहण के अवसर पर राज्य सरकार के कई मंत्रियों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments