एक साल बाद नाथी का बाड़ा कथन पर डोटासरा ने दी सफाई।
एक साल बाद नाथी का बाड़ा कथन पर डोटासरा ने दी सफाई।
छोटा अखबार।
जैसलमेर प्रवास के दौरान एक साल बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विवादित बयान नाथी का बाड़ा पर सफाई पेश की है।
डोटासरा ने जैसलमेर में दो दिनों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने हीं परिवार के बीच अपने विवादित बयान नाथी का बाड़ा पर सफाई देते हुये कहा कि नाथी का बाड़ा एक लोकोक्ति है। नाथी बाई एक उदार और बाल विधवा महिला थीं और वे किसी का भी हिसाब-किताब नहीं रखती थीं। उन्होंने बाल विधवा होने के बाद भी कभी अपना घर नहीं छोड़ा। वे हमेशा लोगों की मदद करती थी। जिसका उपयोग मैंने टीचर्स को समझाने के लिए किया था।
Comments