BCCI ने खिलाड़ियों की जेबों पर चलाई कैंची।
BCCI ने खिलाड़ियों की जेबों पर चलाई कैंची।
छोटा अखबार।
BCCI की ताजा खबरों के अनुसार नए करार में खिलाड़ी की संख्या 28 से घटकर 27 करदी गई और कई खिलाड़ियों का ग्रेड बदला गया है। खबरों के अनुसार BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट में 27 खिलाड़ियों को 4 अलग-अलग ग्रेड में बांटा है। ग्रेड ए-प्लस वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, ग्रेड ए वाले को 5 करोड़ रुपये, ग्रेड बी वाले को 3 करोड़ रुपये जबकि जो खिलाड़ी ग्रेड सी का हिस्सा हैं, उन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है। करार में बदलाव कर BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों की जेब पर कैंची चला दी है।
इस नए करार में ज्यादातर खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के बीच दो नए चेहरे भी सामने आए। ये करार उन दो खिलाड़ियों के लिये लॉटरी से कम नहीं है। नए करार में एक ओर ज्यादातर खिलाड़ियों के ग्रेड में डिमोशन मिला, वहीं मोहम्मद सिराज को इस में प्रमोशन मिला है। दूसरी ओर BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहली बार सूर्य कुमार यादव की एंट्री हुई है।
Comments