4 मार्च, फुलेरा दूज से बिरज में होली रे रसिया।

 4 मार्च, फुलेरा दूज से बिरज में होली रे रसिया।


4 मार्च से शुरू होगी ब्रज की होली, ठाकुर राधा वल्लभ लाल मंदिर में होगा फुलेरा दूज का बड़ा आयोजन। इस दिन बड़ी धूमधाम के मनाया जायेगा होली उत्सव। 


छोटा अखबार।

ब्रज क्षेत्र में 4 मार्च फुलेरा दूज से शुरू हाने वाले होली उत्सव पर जानकारी देते हुये पण्डित हरिप्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली खेलने की शुरुआत की थी। इसी कारण समस्त बृज क्षेत्र में इस दिन से होली का आयोजन शुरू हो जाता है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3 मार्च को रात 09:36 मिनट से आरंभ होगी और 4 मार्च को रात 08:45 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि को मानते हुए 04 मार्च को फुलेरा दूज मनाई जाएगी।

उन्होने कहा कि वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर राधा वल्लभ लाल मंदिर में फलोरा दूज के दिन मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा होली का आयोजन किया जाता है। इस दौरान ठाकुर राधा वल्लभ लाल इस दिन लाल पीले रंग के वस्त्र धारण कर कमर पर फेटा बांधकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आयोजन के अवसर पर मंदिर में समाज गायन गाया जाता है। जिसमें होली की पदावली गाई जाती है। मंदिर प्रांगण के अंदर भक्त एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ा कर आज बिरज में होली रे रसिया जैसे गीत गाते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस