गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।
गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।
छोटा अखबार।
देश में यूक्रेन संकट के बीच आज से गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा कर दिया है।
देश में आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की नई दर जारी हो गई हैं। ऐसे में अब आशंका जताइे जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। गौरतलब है कि देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने संशोधित की जाती है।
कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंटों के उत्पादों में भी दाम बढ़ सकते हैं। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 1907 रुपये के जगह अब 2012 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में अब 1987 रुपये का सिलेंडर 2095 और मुंबई में 1857 का सिलेंडर 1963 रुपये में मिलेगा।
आपको बतादें कि देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में छह अक्तूबर 2021 से अब तक कोइ्र बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल बढ़ोतरी हुई है।
Comments