किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया
किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया
सीकर के श्रीमाधोपुर से एक किन्नर का नागौर जिले के कुचामन सिटी में अगवा कर ले जाकर मारपीट करने और सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि काजू भाई सहित अन्य किन्नरों ने उसके साथ कई युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य के लिये दबाव बनाकर जबरन देह शोषण करवाया। आरोप है कि ढाई माह पूर्व आरोपियों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसका श्रीमाधोपुर से अपहरण करवाया। कार में हाथ पैर बांधकर पटक दिया और मुँह में कपड़ा ठूंस मारपीट की। साथ ही 25000 रुपये की नकदी और सोने की चेन छीन ली वहीं मारने की भी धमकी दी। इसके बाद कपड़े फाड़ दिए और गंजा करने के बाद निर्वस्त्र घुमाया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए खाटू श्याम जी के एक होटल में ले गए जहां उसे नग्न कर फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी।
Comments