किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया

किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया


सीकर के श्रीमाधोपुर से एक किन्नर का नागौर जिले के कुचामन सिटी में अगवा कर ले जाकर मारपीट करने और सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि काजू भाई सहित अन्य किन्नरों ने उसके साथ कई युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य के लिये दबाव बनाकर जबरन देह शोषण करवाया। आरोप है कि ढाई माह पूर्व आरोपियों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसका श्रीमाधोपुर से अपहरण करवाया। कार में हाथ पैर बांधकर पटक दिया और मुँह में कपड़ा ठूंस मारपीट की। साथ ही 25000 रुपये की नकदी और सोने की चेन छीन ली वहीं मारने की भी धमकी दी। इसके बाद कपड़े फाड़ दिए और गंजा करने के बाद निर्वस्त्र घुमाया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए खाटू श्याम जी के एक होटल में ले गए जहां उसे नग्न कर फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी।

आरोपियों के चंगुल से छूटकर वह रींगस थाने पहुंची और पुलिस को पीड़ा बताई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। जैसे तैसे वह विद्याधर नगर अपने घर पहुँची। आरोपी उसको धमकी देते रहे। एक दिन आरोपी कार में आये और घर आकर मारपीट करने लगे। उसे फिर से अगवा करने का प्रयास किया गया। शोर मचाया तो आस पास के लोग आए तो सभी आरोपी भाग छूटे। इसके बाद वह विद्याधर नगर थाने  पहुंची और पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन विद्याधर नगर पुलिस ने भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।   पीड़िता ने जरिए इस्तगासा अपहरण मारपीट, अप्राकृतिक कृत्य करवाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने न्याय नही मिलने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस