एयर कस्टम ने नए अंदाज के तस्कर को पकड़ा
एयर कस्टम ने नए अंदाज के तस्कर को पकड़ा
छोटा अखबार।
दिल्ली समाचार सूत्रों के अनुसार कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग के एक नए अंदाज में की गई तस्करी का खुलासा किया है। एयर कस्टम के अनुसार 2 जनवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने खूपिया सूचना पर एक अफगान नागरिक को पकड़ा। अफगानी की तलाशी ली गई तो उसके पेट के निचले हिस्से में कुछ संदिग्ध मैटेरियल दिखाई दिया। बाद में कस्टम अधिकारी आरोपी अफगानी को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गए। मेडिकल कराने पर 89 प्लास्टिक की टेबलेट पेट में होने की बात सामने आई।
फोटो आज तक |
Comments