चीन की युद्ध की तैयारी, रक्षा नियमों में किया संशोधन
चीन की युद्ध की तैयारी, रक्षा नियमों में किया संशोधन
छोटा अखबार।
द हिंदू के अनुसार चीन के नेशनल डिफेंस लॉ में बदलाव किया गया है। जिस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पर हस्ताक्षर किए हैं।
GETTY IMAGES |
नेशनल डिफेंस लॉ में बदलाव के बाद सेंट्रल मिलिटरी कमिशन (सीएमसी) के पास राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सेना को तैनात करने की अधिक शक्तियां होंगी। राष्ट्रपति जिनपिंग ही सीएमसी के प्रमुख हैं।
द हिंदू ने चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार बताया है कि नए बदलाव युद्ध की तैयारी और क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित हैं।
नए बदलाव पर विशेषज्ञों का मानना है कि इसके तहत चीन के आर्थिक हितों और विदेशों में संपत्तियों की सुरक्षा की जा सकेगी। बेल्ट एंड रोड अभियान के तहत आने वाली संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी सेना की तैनाती की जा सकेगी। रक्षा क़ानून में ये संशोधन चीन की सेना के दायरे को भौगोलिक सीमाओं, समुद्री सीमाओं और वायुक्षेत्र के बाहर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक नेटवर्कों और बाहरी अंतरिक्ष तक बढ़ा देंगे। विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि जो निर्णय लेने के अधिकार स्टेट काउंसिल या कैबिनेट के पास थे वो भी सीएमसी के पास होंगे।
Comments