भारत में दो वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से
भारत में दो वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से
छोटा अखबार।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होगा।
मंत्रालय ने कहा कि पहले तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों के स्वैच्छिक टीकाकरण और 50 से कम उम्र के पहले से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण होगा। मंत्रालय ने इनकी संख्या करीबन 27 करोड़ बताई है। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति अनुसार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दो वैक्सीन - कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाज़त दी है।
मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम में टीकाकरण अभ्यास लोगों की भागीदारी, चुनाव के अनुभव और यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के सिद्धांतों का इस्तेमाल किया जायेगा। मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं, विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यक्रमों और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से कोई समझौता नहीं होगा।
Comments