Posts

Showing posts from August 23, 2020

दौसा में परिवहन दस्ते का कारनामा

Image
दौसा में परिवहन दस्ते का कारनामा छोटा अखबार। अवैध वसूली पर चले लात घूंसे, भीड़ ने स्टाफ को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा। राहगीरों ने वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल। सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है ​वीडियो वायरल। दौसा परिवहन दस्ते का बताया जा रहा है कारनामा। गणेश चतुर्थी की बताई जा रही घटना, विभाग के जिम्मेदार अफसर है, खामोश।

खेत खरीदने के लिये पैसा देगी बैंक

Image
खेत खरीदने के लिये पैसा देगी बैंक छोटा अखबार। खेती बाड़ी करने में रूची रखने वाले लोगो की मदद के लिए एक बार फिर भारतीय स्टेट बैंक आगे आया है। बैंक ने एसबीआई भूमि खरीद योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों सहित भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भूमि जोत को बढ़ाने व बंजर एवं परती भूमि की खरीद के लिए लोन देकर सहायता करेगा। स्कीम के अनुसार एसबीआई किसानों को खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन के निर्धारित मूल्य का 85 फीसदी तक लोन के रूप में देगा। यह राशि अधिकतम 5 लाख रुपये तक होगी। इन को मिलेगा योजना का लाभ :—अपने नाम पर 5 एकड़ से कम असिंचित/2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि वाले लघु एवं      सीमांत किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं। :—भूमिहीन कृषि श्रमिक भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं। लेकिन यह लोन उन्हें दिया      जाएगा जिनका लोन चुकाने का कम से कम 2 वर्षों का अच्छा रिकॉर्ड हो। :—अन्य बैंकों के अच्छे उधारकर्ता भी पात्र हैं, बशर्ते कि वे अन्य बैंकों में उनके बकाए को      चुकता कर दें। कब वापस करना है लोन एसबीआई लैंड परचेज स्कीम के तहत दिए लोन चुकाने के लिए अधिकतम 10 वर...