Posts

Showing posts from April 4, 2020

देश के सभी 16 हज हाउस बनेगें क्वारंटीन केन्द्र —अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 

Image
देश के सभी 16 हज हाउस बनेगें क्वारंटीन केन्द्र —अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  छोटा अखबार। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बीच केन्द्र सरकार ने देश के सभी हज 16 हज हाउस को क्वारंटीन केन्द्र बनाने का फैसला लिया है। इनमें कोरोना सदिंग्धों को क्वारंटीन किया जाएगा।   केन्द्र में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देश के सभी हज हाउस में क्वारंटीन सेंटर बनेंगे। देश में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 2300 हो गई है। अब तक भारत में कोरोना की वजह से कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित 157 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।  

लॉकडाउन में घरेलू हिंसा की शिकायतें बढ़कर 257 हो गईं —राष्ट्रीय महिला आयोग

Image
लॉकडाउन में घरेलू हिंसा की शिकायतें बढ़कर 257 हो गईं —राष्ट्रीय महिला आयोग छोटा अखबार। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की घटनाएं बढ़ने पर चिंता जाहिर की है। समाचार सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि आयोग को अधिकतर रूप से ईमेल के जरिए शिकायतें मिल रही हैं। मार्च के पहले सप्ताह में आयोग को देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 116 शिकायतें मिली थीं। लॉकडाउन के दौरान 23 से 31 मार्च के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतें बढ़कर 257 हो गईं थी। रेखा शर्मा के अनुसार आयोग में 24 मार्च से एक अप्रैल तक घरेलू हिंसा की 69 शिकायतें मिलीं और इसमें लगातार इजाफा होता रहा। मुझे भी सीधे ईमेल मिल रहे हैं। और कहा कि मुझे नैनीताल से एक ईमेल मिला ळै। मेल में एक महिला दिल्ली में अपने घर नहीं जा पा रही है और उसका पति उसे लगातार पीटता और प्रताड़ित करता है। उसने एक हॉस्टल में शरण ली हैं जहां वह लॉकडाउन के दौरान रह रही है। वह पुलिस के पास भी नहीं जाना चाहती क्योंकि उसका कहना है कि अगर पुलिस उसके पति को पकड़ लेती ह...

मुख्यमंत्री ने गठित की दो टास्क फोर्स

Image
मुख्यमंत्री ने गठित की दो टास्क फोर्स छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इसके लिए संपूर्ण लॉकडाउन को चरणबद्ध रूप से हटाने के लिए सुझाव देने तथा लॉकडाउन से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के संबंध में सुझाव देने के उद्देश्य से 2 टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके लिए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान की गई अपील के क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में 12 अधिकारियों और विशेषज्ञों की पहली टास्क फोर्स गठित की है, जो लॉकडाउन हटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय सुझाएगी। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, ऊर्जा और कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं खाद्य आपूर्ति तथा श्रम विभाग के शासन सचिव के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अशोक पनगड़िया, डॉ. वीरेन्द्र...

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर रखें जोर -स्वास्थ्य मंत्री

Image
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर रखें जोर -स्वास्थ्य मंत्री छोटा अखबार। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना को कम्यूनिटी में फैलने से रोकने के लिए पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की सघन स्क्रीनिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और उनकी सैंपलिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इससे संक्रमित लोगों का तुरंत पता चल सकेगा और उनका समय पर इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा सर्वे और स्क्रीनिंग के जरिए भी कोरोना के कुचक्र को तोड़ा जा रहा है। डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश की मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ 3 घंटे की मैराथन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए विभाग सभी आवश्यक तैयारियों के साथ अलर्ट मोड पर रहें। चिकित्सा मंत्री ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने जिलों में कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, वेंटि...