Posts

Showing posts from March 16, 2020

राज्यपाल दारू पीता है और गोल्फ़ खेलता है — गोवा गवर्नर 

Image
राज्यपाल दारू पीता है और गोल्फ़ खेलता है — गोवा गवर्नर  छोटा अखबार। गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि गवर्नर का कोई काम नहीं होता है। कश्मीर में जो गवर्नर होता है वो अक्सर दारू पीता है और गोल्फ़ खेलता है। समाचार सूत्रों के अनुसार एक वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि बाकी जगह तो गवर्नर होते हैं वो आराम से रहते हैं, किसी झगड़े में पड़ते नहीं हैं। मुझे बिहार में भेजा गया, कोशिश की वहां शिक्षा में सुधार करने की। वहां 110 कॉलेज थे नेताओं के, जिनमें एक भी अध्यापक नहीं था। बीएड का दाखिला करते थे, तीस लाख रुपये देते थे। मैंने सारे खत्म किए और सेंट्रलाइज्ड इम्तिहान कराया। आपको बता दें कि सत्यपाल मलिक गोवा से पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं।  

गुजरात में कांग्रेस को झटका

Image
गुजरात में कांग्रेस को झटका छोटा अखबार। गुजरात में 26 मार्च को होने वाले चार राज्यसभा सीटों के चुनावों से पहले कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है। समाचार सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष आज इस्तीफ़ा देने वाले विधायकों के नाम की घोषणा कर सकते हैं।त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे अपना इस्तीफ़ा सौंपा है। उनके नामों की घोषणा मै सोमवार को विधानसभा में करूंगा। गुजरात में इस घटना के बाद 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा में अब कांग्रेस की संख्या 73 से घटकर 69 हो गई है।

जयपुर में बजरी माफियाओं पर एफआईआर दर्ज

Image
जयपुर में बजरी माफियाओं पर एफआईआर दर्ज छोटा अखबार। बजरी के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जयपुर जिले में जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा त्रिवेणी नगर पुलिया के पास बजरी मण्डी में की गई कार्यवाही में जब्त बजरी की चोरी के सम्बन्ध में रविवार को शिप्रापथ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। रविवार को हुई इस घटना के दौरान पिकअप चालक जब्त बजरी भरी पिकअप को भगाते हुए मौके से ले गया। शनिवार को सुमेल रोड पर भी बजरी के अवैध भण्डारण की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई। खनिज अभियंता अनिल गुप्ता ने बताया कि त्रिवेणी नगर पुंलिया पर शुक्रवार को की गई कार्यवाही में 40 टन बजरी जब्त की गई थी। इसमें से 20 टन बजरी पुलिस थाने में रखवा दी गई थी जबकि 20 टन मौके पर ही स्थानीय निवासी निरंजनलाल सोनी नामक व्यक्ति को सुपुर्द किया गया था। रविवार सुबह गुप्ता जब वहां निरीक्षण के लिए गए तो इस बजरी को एक पिकअप संख्या आर जे-14 जीडी 4347 में भरा जा रहा था। इस जब्त बजरी को पिकअप में भरने से मना करते हुए पिकअप को जब्त किया...

मध्यप्रदेश में विधानसभा कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट गायब 

Image
मध्यप्रदेश में विधानसभा कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट गायब  छोटा अखबार।  सोमवार 16 मार्च 2020 से शुरूहो रहे वाले मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र की कार्यसूची जारी हुई, तो उसमें फ्लोर टेस्ट का ज़िक्र नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी ने नाराज़गी व्यक्त की  है। मध्यप्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम अचानक पलटा खाने से बीजेपी के मनसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बीजेपी का कहना है कि शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा था कि सोमवार को विधानसभा में उनके अभिभाषण के फ़ौरन बाद कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करके बहुमत साबित करना होगा। वहीं दुसरी ओर स्थिति ये है कि राज्यपाल के कहने के बावजूद सोमवार के लिए विधानसभा की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ से फ्लोर टेस्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने मीडिया से ऑल इज़ वेल कहा था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि मुझे राज्यपाल का फोन आया था, विधानसभा शांतिपूर्वक चले इसे लेकर हमारे बीच चर्चा हुई है।‬ मैं भी यह चाहता हूं कि विधानसभा शांतिपूर्वक चले और इसके लिए मै कल स्पीकर से ...