मोबाइल लूट की गूंज सदन में
मोबाइल लूट की गूंज सदन में छोटा अखबार। मुख्यमंत्री आवास के पास बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए एक विधायक के हाथों से उनका मोबाइल फोन छीन ले जाता है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी जयपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो जाते हैं। घटना का हाल भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने खुद विधानसभा सदन को अवगत कराया। मोबाइल लूट के बारे में भाजपा विधायक ने पॉइंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन उठाते हुए कहा कि सलिल लाइन्स फाटक के नज़दीक बुधवार को कैब का इंतज़ार कर रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरे मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना से जयपुर के लोगों में ये सवाल कौंधना वाजिब है कि जब सिविल लाइन्स जैसे इलाके में बेख़ौफ़ होकर कोई बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा। इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। मामले की नजाकत को देखते हुए मोबाइल लूट की घटना को स्पीकर सीपी जोशी ने भी गंभीर बताया। विधायक की पीड़ा बताने और स्पीकर के मामले को गंभीर बताने पर सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि ...