Posts

Showing posts from February 17, 2020

युवराज, शत्रुंज्य दो भाईयों ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता 

Image
युवराज, शत्रुंज्य दो भाईयों ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता  छोटा अखबार। टेकन अबेक एसोसिएशन इंडिया कीओर से 14_16 फरवरी को महेन्द्रगढ़ के अटेली (हरियाणा) मे ऑल इण्डिया टेक अबेक चैम्पियन शिप 2020 प्रतियोगिता आयोजित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल राज और कोच प्रमोद कटारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, कराटे, एथलेटिक्स रेसलिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिस में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, करनाटक सहित कई जगह की टीमों ने हिस्सा लिया। कशती में करौली जिले के पटौंदा निवासी युवराज चतुर्वेदी(बरगमा) ने 17 आयु वर्ग में  50 किलो भार में गोल्ड मेडल जीता, वही छोटे भाई शत्रुंज्य चतुर्वेदी ने 14 आयु वर्ग में कुश्ती में ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दोनो भाई 25 फरवरी को नेपाल में होने वाली अन्तरराष्ट्रीय स्पोट्स  चैपियनशिप 2020 में हिस्सा लेंगे। दोनो भाई अपनी उपलधियों का श्रेय कोच राजेश सिंह चंदेल, दादा लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी , पिता बालकृष्ण  को देते है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक यादव व अध्यक्षता प्रार्चाय भ...