मणिपाल हॉस्पिटल में तीन दुर्लभ सफल असंगत किडनी प्रत्यारोपण किये
मणिपाल हॉस्पिटल में तीन दुर्लभ सफल असंगत किडनी प्रत्यारोपण किये छोटा अखबार। मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने, 18 वर्षीय रवि सोनी और 39 वर्षीय श्रीमती राजबाला, 52 वर्षीय आदित्य (बदला हुआ नाम) को नया जीवन प्रदान किया यह संभव हो पाया एक दुर्लभ और अद्वितीय असंगत किडनी प्रत्यारोपण के द्वारा । यद्यपि असंगत किडनी प्रत्यारोपण की दुनिया भर में लोकप्रियता बढ़ रही है, हालांकि विकासशील देशों की अपनी सीमाएं हैं जैसे कि उच्च लागत, एंटीबॉडी-मध्यस्थता अंग अस्वीकृति का जोखिम और पोस्ट-प्रत्यारोपण संक्रमणों का बढना। ये प्रत्यारोपण जटिल थे क्योंकि प्राप्तकर्ताओं और दाताओं के बीच रक्त समूह बेमेल थे। इन सभी बाधाओं के बावजूद, मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर की किडनी ट्रांसप्लांट टीम ने तीन सफल असंगत किडनी ट्रांसप्लांट किए। वर्तमान में सभी मरीज सामान्य किडनी फंक्शन के साथ सक्रिय व स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। इस मामले में दाता का रक्त समूह AB+ था और प्राप्तकर्ता का रक्त समूह B+ था। सभी मरीज गंभीर रुप से किडनी की समस्या से पीड़ित थे और गुर्दा प्रत्यारोपण ही उनके लिए उपचार का अंतिम विकल्प था। इन दुर्लभ किडनी प्रत्यारोपणों के बा...