Posts

Showing posts from January 10, 2020

संविदाकर्मियों की समस्या पर होगा शीघ्र समाधान

Image
संविदाकर्मियों की समस्या पर होगा शीघ्र समाधान छोटा अखबार।          जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में संविदाकर्मियों और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (लेवल-2) वर्ष 2018, नर्स ग्रेड सैकंड एवं एएनएम के पदों के सम्बंध में समस्यायों के निवारण के लिए गठित मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश और युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  पत्रकारों से बातचीत में समिति अध्यक्ष कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों की समस्या के निराकरण के लिए गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। बैठकों में संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। अलग अलग विभागों से जो सूचनाएं और रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो रही है, उनके आधार पर समिति शीघ्र ही सार्थक नतीजे पर पहुंचेगी। 

वित्त मंत्री के बिना पीएम ने बजट पर की अहम बैठक

Image
वित्त मंत्री के बिना पीएम ने बजट पर की अहम बैठक छोटा अखबार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट से पहले अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ को बैठक की। बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे। लेकिन इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहीं नज़र नहीं आई। मीडिया जगत में इस बात की चर्चा रही कि आख़िर बजट से जुड़ी किसी मीटिंग में वित्त मंत्री कैसे ग़ायब रह सकती हैं।  देश की अर्थव्यवस्था और विकास दर के घटने के आंकड़ों के बीच पीएम मोदी ने जनता व उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि इसकी बुनियाद मज़बूत है और वह जल्द पटरी पर लौटेगी। लेकिन बजट पूर्व इस अहम बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद नहीं थीं। सूत्रों के अनुसार वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ अलग बैठक कर रहीं थीं।

बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच हो सकती है — देशमुख

Image
बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच हो सकती है — देशमुख छोटा अखबार। महाराष्ट्र में भाजपा का राज जाते ही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच होना कई सवालों को खड़ा करता है। लोया के रिश्तेदार और उनके क़रीबी लोगों का मानना है कि लोया की मौत सामान्य मौत नही है। उनका शक है कि मौत में भाजपा नेताओं का हाथ है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के अनुसार जज लोया के कुछ रिश्तेदार और उनके क़रीबी लोगों से उनकी मुलाक़ात होने वाली है। देशमुख ने कहा कि इन लोगों का दावा है कि उनके पास कुछ नए सुबूत हैं। देशमुख ने कहा कि वो ख़ुद उन दस्तावेज़ों को देखेंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो केस को दोबारा खोला जाएगा। जज लोया गुजरात के सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ में अपना फैंसला सुनाने वाले थे। उनकी मौत एक दिसंबर 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। लोया अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर गए थे। 2017 में छपी खबरों के अनुसार जज लोया की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी। उसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर सवाल उठने लगे है। सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ भी ग़लत नहीं पाया और स