संविदाकर्मियों की समस्या पर होगा शीघ्र समाधान
संविदाकर्मियों की समस्या पर होगा शीघ्र समाधान छोटा अखबार। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में संविदाकर्मियों और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (लेवल-2) वर्ष 2018, नर्स ग्रेड सैकंड एवं एएनएम के पदों के सम्बंध में समस्यायों के निवारण के लिए गठित मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश और युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में समिति अध्यक्ष कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों की समस्या के निराकरण के लिए गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। बैठकों में संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। अलग अलग विभागों से जो सूचनाएं और रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो रही है, उनके आधार पर समिति शीघ्र ही सार्थक नतीजे पर पहु...