दुनिया सबसे ख़तरनाक बलात्कारी ब्रिटेन में
दुनिया सबसे ख़तरनाक बलात्कारी ब्रिटेन में छोटा अखबार। ब्रिटेन पुलिस के अनुसार रिनहार्ड नाम के व्यक्ति पर 159 यौन अपराधों में 136 बलात्कार के अपराध दर्ज थे। ब्रिटेन की अदालत ने कहा है कि रिनहार्ड 48 मर्दों को बहला फुसला कर अपने फ़्लैट में ले गया था और फिर उनके साथ बलात्कार किया था। पुलिस के पास इस बात के सुबूत हैं कि रिनहार्ड ने 190 लोगों को निशाना बनाया था। 36 वर्षीय रिनहार्ड पहले से ही दो मामलों में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं। ब्रिटेन में रह रहे इंडोनेशिया के नागरिक रिनहार्ड सनागा को अदालत ने चार अलग-अलग मुक़दमों में 136 बलात्कार, आठ बलात्कारों की कोशिश और 14 अन्य यौन अपराधों का दोषी पाया है। जांच में ये भी पता चला है कि सनागा आम तौर पर उन पुरुषों को अपना निशाना बनाता था जो समलैंगिंक नहीं थे। पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के पूरे न्यायिक इतिहास में रिनहार्ड सनागा सबसे ख़तरनाक बलात्कारी है और आशंका है कि वो पूरी दुनिया में भी सबसे ख़तरनाक बलात्कारी हो।सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस सुज़ैन गोडार्ड ने कहा कि रिनहार्ड सनागा एक शैतान माफ़िक़ यौन शिकारी है जिसे कभी भी रिहा करना ...