परीक्षार्थियों को नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था
परीक्षार्थियों को नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था छोटा अखबार। बीकानेर शहर में आयोजित आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड लेक्चरर परीक्षा (RPSC EXAM) देने के लिए आने वाले ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान ब्राह्मण मंच द्वारा सामाजिक सारोकार निभाते हुए नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। दिनांक 2, 3 एवं 4 जनवरी 2020 को बांद्रा बास रानीबाजार स्थित खांडल विप्र छात्रावास में रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। समस्या आने पर मो - 9214023753, 9414416705, 9468567707, 9460615648 और 9680007555 पर सम्पर्क कर सकते है। संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे भी संपर्क कर सकते हैं, चाहे वह किसी जाति समाज से हो बीकानेर में उनके लिए भी नि:शुल्क आवास व्यवस्था है।