किसान आंदोलन को सहयोग करने का नया अंदाज
किसान आंदोलन को सहयोग करने का नया अंदाज
छोटा अखबार।
देश में चल रहे किसान आंदोलन को आम जनता नए नए अंदाज में सहयोग देकर सफल बनाने का प्रयास कर रही है। एसा एक नए अंदाज में किसानों को सहयोग करने का मामला पंजाब के मुक्तसर में सामने आया है। मुक्तसर में एक परिवार ने अपने बच्चे के विवाह में किसान आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है।
परिवार वालों की तरफ से कह गया कि 'शगुन' के रूप में दिये जाने वाले रुपये दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में दान कर दिया जाए। दान किये गए पैसे का उपयोग किसानों के खाना, गर्म कपड़े और जरूरत के समानों में खर्च किये जाएंगे। साथ ही समारोह में दान के लिए एक बॉक्स भी रख गया था।
आपको बतादें कि केन्द्र सरकार कृषि कानून पर पीछे हटने के मूड में नही दिख रही है। केंद्र सरकार और किसान सगठनों के बीच छठे दौर की बातचीत से पहले केंद्र की मोदी सरका के रुख में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। मंगलवार को भारत बंद के बीच मोदी सरकार के बड़े मंत्रियों और बीजेपी ने नए कृषि सुधार से जुड़े कानूनों के फायदे को जनता के सामने रखा। वहीं
नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध खत्म होता नहीं दिख रहा। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं को शाम को बैठक के लिए बुलाया था लेकिन ये वार्ता भी विफल रही. इधर किसानों के पक्ष में समर्थन लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
Comments