अपेक्स बैंक ने 58 करोड़ 40 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने की घोषणा की
अपेक्स बैंक ने 58 करोड़ 40 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने की घोषणा की
छोटा अखबार।
दि राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि.(अपेक्स बैंक) के प्रशासक कुंजीलाल मीणा ने मंगलवार को वचुर्अल तरीके से आयोजित बैंक की 64 वीं साधारण सभा में वर्ष 2019-20 की अवधि में 58 करोड़ 40 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने की घोषणा की। उन्होन यह भी बताया कि अपेक्स बैंक को मोबाइल बैंकिंग की आरबीआई की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और जल्द ही उपभोक्ताओं को इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करायेगा। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी रेलवे के 11 रेलवे स्टेशनों पर एटीएम स्थापित करना, बैंक की तीन शाखाओं में मल्टी फंक्शन कियोस्क और बैंक की 5 शाखाओं में पासबुक प्रिटिंग कियोस्क स्थापित किए जाएंगे।
वहीं दुसरी ओर जिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने साधारण सभा को सुझाव दिया कि राष्ट्रीयकृत बैंको की कार्यप्रणाली जैसे कम्प्यूटरीकरण, नेट बैंकिग, इन्टरनेट बैंकिग, व्यापक स्तर एटीएम की स्थापना को केन्द्रीय सहकारी बैंको में भी पूर्णतया लागू कर उपभोक्ताओं को सुविधाऎं उपलब्ध कराई जाए साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों जैसे सचिवालय, विधानसभा भवन में अपेक्स बैंक के एटीएम लगे। डिपोजिट के लिए अभियान चलाया जाए तथा सहकारी कर्मियों के वेतन खाते अपेक्स बैंक सहित इनकी शाखाओं में खोले जाए। महाप्रबंधक श्री शिवदयाल मीणा ने बिन्दुवार एजेण्डा रखा और विचारणीय विषयों के साथ भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने आमसभा के समक्ष वर्ष 2018-19 की साधारण सभा की कार्यवाही विवरण, वर्ष 2019-20 के अन्तिम लेखे तथा वर्ष 2020-21 अवधि के लिये प्रस्तावित बजट का विवरण प्रस्तुत किया। साधारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
Comments