खेत खरीदने के लिये पैसा देगी बैंक

खेत खरीदने के लिये पैसा देगी बैंक


छोटा अखबार।
खेती बाड़ी करने में रूची रखने वाले लोगो की मदद के लिए एक बार फिर भारतीय स्टेट बैंक आगे आया है। बैंक ने एसबीआई भूमि खरीद योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों सहित भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भूमि जोत को बढ़ाने व बंजर एवं परती भूमि की खरीद के लिए लोन देकर सहायता करेगा। स्कीम के अनुसार एसबीआई किसानों को खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन के निर्धारित मूल्य का 85 फीसदी तक लोन के रूप में देगा। यह राशि अधिकतम 5 लाख रुपये तक होगी।



इन को मिलेगा योजना का लाभ
:—अपने नाम पर 5 एकड़ से कम असिंचित/2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि वाले लघु एवं 
    सीमांत किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं।
:—भूमिहीन कृषि श्रमिक भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं। लेकिन यह लोन उन्हें दिया 
    जाएगा जिनका लोन चुकाने का कम से कम 2 वर्षों का अच्छा रिकॉर्ड हो।
:—अन्य बैंकों के अच्छे उधारकर्ता भी पात्र हैं, बशर्ते कि वे अन्य बैंकों में उनके बकाए को 
    चुकता कर दें।



कब वापस करना है लोन
एसबीआई लैंड परचेज स्कीम के तहत दिए लोन चुकाने के लिए अधिकतम 10 वर्ष का समय देगी। किसान से इस लोन की किस्त छमाही आधार पर ली जा सकती है। अगर भूमि पहले से विकसित है, तो उसके लिए उत्पादन से पूर्व अवधि अधिकतम 1 वर्ष होगी। वहीं जो भूमि खरीदे जाने के तुरंत बाद उत्पादन योग्य नहीं है, यानी उत्पादन योग्य बनाना बाकी है, उसके लिए उत्पादन पूर्व अवधि 2 साल होगी। उत्पादन पूर्व अवधि के दौरान यानी भूमि पर उत्पादन शुरू होने से पहले के इस निर्धारित समय में किसान को कोई किस्त नहीं चुकानी होगी।


स्कीम के अन्य फायदे
:-सिंचाई सुविधा और भूमि विकास का प्रावधान (भूमि लागत के 50 फीसदी से अधिक का 
  नहीं होगा)
:-फार्म इक्विपमेंट्स की खरीद
:-रजिस्ट्रेशन चार्जेस व स्टांप ड्यूटी
:-खरीदी जाने वाली जमीन लोन चुकता होने तक बैंक के पास गिरवीं रहेगी



Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस