आज से केन्द्र सरकार किसानों को देगी 2000/—
आज से केन्द्र सरकार किसानों को देगी 2000/—
छोटा अखबार।
देश में आज से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत धरती पुत्रों के खातों में 2000 रूपये की राशि 6वीं किस्त के रूप डाली जाएगी।
बता दें की योजना में अब तक देश के किसानों को 9.85 करोड़ का लाभ दिया है। इस योजना की पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी।
Comments