कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री से की शराब दुकान खोलने की मांग
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री से की शराब दुकान खोलने की मांग
छोटा अखबार।
कोविड—19 महामारी में आर्थिक संकट को गति देने के लिये कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है।
विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में शराब की दुकाने खोली जाए। जिससे राज्य में लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार को आय भी होगी। पत्र में यह भी लिखा है कि शराब बदनाम हैं अत: केंद्र सरकार इसकी बिक्री की छूट प्रदेश में कभी भी नहीं देगी। शराब नहीं मिलने से अवैध धंधा पनप रहा है। इसके कारण सरकार को जहां राजस्व की हानि हो रही है, वहीं पीने वालों के स्वास्थ्य को खतरा है। पत्र में खतरों का भी उल्लेख किया है।
उन्होंने पत्र में ये भी लिखा है कि जब कोरोना वायरस को अल्कोहल से खत्म किया जा सकता है तो अल्कोल को पीने से निश्चित रूप से गले से वायरस को हटाया जा सकेगा। संभव है सरकार ने लक्ष्य पूरा करने के लिये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है, ऐसे में अच्छा यह होता कि सरकार शराब की दुकानें खोल दे। इससे शराब पीने वालों को शराब मिलेगी और सरकार को राजस्व।
Comments