कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर रखें जोर -स्वास्थ्य मंत्री

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर रखें जोर -स्वास्थ्य मंत्री


छोटा अखबार।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना को कम्यूनिटी में फैलने से रोकने के लिए पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की सघन स्क्रीनिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और उनकी सैंपलिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इससे संक्रमित लोगों का तुरंत पता चल सकेगा और उनका समय पर इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा सर्वे और स्क्रीनिंग के जरिए भी कोरोना के कुचक्र को तोड़ा जा रहा है।



डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश की मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ 3 घंटे की मैराथन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए विभाग सभी आवश्यक तैयारियों के साथ अलर्ट मोड पर रहें।
चिकित्सा मंत्री ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने जिलों में कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, वेंटिलेटर्स की स्थिति, सर्वे, स्क्रीनिंग, सैंपलिंग, टेस्टिंग, आपातकाल होने पर कंटेनमेंट प्लान, चिकित्सा सामग्री की उपलब्धता, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव और पैसिव सर्विलांस, क्वारेंटाइन बैड, आइसोलेशन वार्ड, होम आइसोलेशन, आईसीयू बैड की स्थिति, स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण सहित कोरोना से जुड़े अनेक विषयों पर प्रत्येक जिलों के अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के तेजी से बढ़ते केसेज चिंता का बड़ा कारण हैं। ऎसे में सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी योजना के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करेंगे तो भीलवाड़ा की तर्ज पर हम कोरोना को राजस्थान से धकेलने में कामयाब हो सकते हैं।चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान चिकित्साकर्मियों का आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के दौरान उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उनके साथ दुर्व्यवहार होने की स्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों और नसिर्ंग स्टाफ को कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, एन-95 मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी व्यवस्था सुनिश्चत करने के भी निर्देश दिए।



डॉ. शर्मा ने कहा कि कई जिलों में लक्षण नहीं होने पर व्यक्ति पॉजीटिव आ रहे हैं, ऎसे में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और रैंडम सैंपल लेकर विभाग संक्रमितों को चिन्हित कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को जांच के प्रेरित के लिए स्थानीय धर्म गुरुओं, समाज के वरिष्ठ सदस्यों से अपील करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के लक्षण  वाले या संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को आगे बढ़कर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए अपनी जांच करवाने का आग्रह किया। उन्होंने संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी विभाग को देने की अपील की ताकि कम्यूनिटी स्प्रेड के खतरे को कम किया सके।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 8865 सैंपल लिए हैं, जिनमें से 8390 नेगेटिव आए हैं, जबकि 328 जांच अभी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट प्लान के अनुसार जहां ज्यादा पॉजीटिव केसेज सामने आए हैं, वहां 1 किलोमीटर, 3 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक केसेज आने वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त टीमें भी भेजी गई हैं।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस