असम चीन से सीधे पीपीई किट मंगवाने वाला देश का पहला राज्य
असम चीन से सीधे पीपीई किट मंगवाने वाला देश का पहला राज्य
छोटा अखबार।
देश में कोविड 19 महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में एक तरफ देश के कई राज्यों में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट की कमी के कारण वहां की सरकारों से सवाल पूछे जा रहे हैं, तो वहीं दुसारी ओर असम चीन से सीधे पीपीई किट मंगवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
शाम साढ़े आठ बजे असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ब्लूडार्ट विमान की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए बताया कि खुश होने का एक और बड़ा कारण। जीवन को प्रथम मकसद के रूप में रखते हुए, हम गुआंगज़ो चीन से 50 हजार पीपीई किट मंगवाने के लिए खुश हैं। मैं पीयूष हजारिका स्वास्थ्य राज्य मंत्री के साथ गुवाहाटी हवाई अड्डे पर अभी-अभी इस विशेष विमान को रिसीव करते हुए खुश हूं।
स्वास्थ्य मंत्री सरमा का कहना है कि भारत सरकार के साथ-साथ दुनिया भर के कई देश चीन से पीपीई किट खरीद रहे हैं और असम चीन से सीधे किट आयात करने वाला देश का पहला राज्य हैं। इस बीच चीन ने कोरोनो वायरस के जांच के लिए गुरुवार को 6 लाख 50 हजार टेस्टिंग किट भारत को भेजे हैं। एक जानकारी के अनुसार इस खेप में 5 लाख 50 हजार रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट हैं और एक लाख आरएनए एक्सट्रैक्शन किट हैं।
Comments