5 लाख तक के आयकर रिफंड होंगे तुरंत जारी
5 लाख तक के आयकर रिफंड होंगे तुरंत जारी
छोटा अखबार।
कोरोना महामारी के कारण देशभर में उपजी आर्थिक तंगी को झेल रहे देशवासियों और व्यपारियों को राहत देने के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि सभी कारोबारी संस्थाओं और व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक के लंबित आयकर रिफंड तुरंत जारी करेगी। साथ ही जीएसटी और कस्टम विभाग में लंबित रिफंड भी जारी किए जाएंगे।
समाचार सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के फैसले से 14 लाख करदाताओं को तत्काल फायदा होगा। इससे सभी छोटे उद्योगों समेत करीब एक लाख कारोबारी संस्थाओं को फायदा पहुंचेगा। रिफंड देने की प्रक्रिया में करीब 18,000 करोड़ रुपये करदाताओं को वापस लौटाए जाएंगे।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 8 अपैल 2020 को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 5,274 पर पहुंच गई। देश में अब तक इस महामारी से 149 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments