यूपी में मोदी की सलाह को योगी ने दिखाया ठेंगा

यूपी में मोदी की सलाह को योगी ने दिखाया ठेंगा


छोटा अखबार।



दुनियाभर में कहर बरपाने वाली महामारी कोरोनो वायरस को रोकने के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री अपने संबोधन् में 22 मार्च को जन र्कफ्यू की अपील करते है और कई राज्य सरकारें अपने-अपने यहां तमाम तरह के एहतियातन कदम उठा रही हैं। वहीं दुसरी ओर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राम नवमी के उपलक्ष्य पर अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन को मंजूरी दी है। जबकि कोरोनो वायरस की गंभीरता को देखते हुये विश्वविख्यात खाटूश्याम मन्दिर में 300 साल में पहली बार पट बंद हो गये है।



स्थानीय सूत्रों का कहना है कि राम नवमी मेले का आयोजन 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल 2020 तक चलेगा। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होनी की उम्मीद जताई जा रही है। खास बात यह कि राज्य सरकार ने महामारी को लेकर जारी केन्द्र सरकार की एडवाईजरी को ठेंगा दिखाते हुए आयोजन को मंजूरी दी है। वहीं अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने महामारी की गम्भीरता को देखते हुए सरकार से कार्यक्रम को रद्द करने का अनुरोध किया था। समचार सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह ने कहा था कि हमारे पास इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जांच करने के लिए आवश्यक संसाधन नहीं हैं।



हालांकि, मेले के आयोजन को लेकर सरकार के फैसले के बाद अधिकारियों के रुख में बदलाव आ गया है और वे लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार सभी माकूल व्यवस्था करेगी।
अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि यह परंपरा का हिस्सा है और हम सावधानी बरतेंगे लेकिन रामनवमी के मेले को रद्द करने की कोई योजना नहीं है। जिला प्रशासन पिछले एक महीने से तैयारी कर रहा है। बता दें कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मंदिर निर्माण समिति के सदस्य भी है।


 


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला