उद्यमियों को संबल एवं युवाओं को रोजगार मिले —मुख्यमंत्री
उद्यमियों को संबल एवं युवाओं को रोजगार मिले —मुख्यमंत्री
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऎसे समय में जबकि देश भर में आर्थिक सुस्ती का माहौल है, हमारी सरकार ऎसे कदम उठा रही है जिससे उद्यमियों को संबल एवं युवाओं को रोजगार मिले। प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हमने दूरगामी सोच के साथ नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, एमएसएमई एक्ट, नई निवेश प्रोत्साहन नीति, औद्योगिक विकास नीति तथा सोलर, विंड एवं हाईब्रिड पॉलिसी लाने जैसे फैसले लिए हैं।
गहलोत शनिवार को राजसमंद जिले के देवगढ़ में विकास सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रीको औद्योगिक क्षेत्र, बग्गड़ का शिलान्यास किया तथा बोरवा एवं चारनिया में 33 केवी जीएसएस, पीपलीनगर एवं बग्गड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय बालिका छात्रावास, भीम एवं अम्बेडकर भवन, देवगढ़ का लोकार्पण भी किया। खनिज संपदा की दृष्टि से सम्पन्न इस क्षेत्र में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। ऎसे में रीको औद्योगिक क्षेत्र के स्थापित होने के बाद यहां उद्योग-धंधे लगेंगे और युवाआें को रोजगार मिल सकेगा।
समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भीम-देवगढ़ क्षेत्र में चम्बल का पानी पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। भीलवाड़ा जिले की चम्बल पेयजल परियोजना से भीम क्षेत्र को पानी पहुंचाने की डीपीआर तैयार करने का काम हाथ में लिया गया है। हमारी सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ के पास हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Comments