सरकार की नीति और नीयत से बिना भेदभाव विकास हो —मुख्यमंत्री
सरकार की नीति और नीयत से बिना भेदभाव विकास हो —मुख्यमंत्री
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास हो। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में ऎसी कई घोषणाएं की गई हैं जिनके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।
गहलोत को बजट घोषणाओं और अन्य फैसलों को लेकर आभार व्यक्त करने आए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वागड़ से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। यहां के लोगों ने जो प्यार एवं आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने में हम कोई कमी नहीं रखेंगे। हमारी पूर्व सरकार के समय वागड़ क्षेत्र को बांसवाड़ा-डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन, सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट सहित अन्य सौगातें दी गई थीं लेकिन सरकार बदलने के बाद इन पर काम नहीं हो सका। हमारा पुरजोर प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण ये योजनाएं आगे बढें। सामान्य वर्ग के युवाओं को आरक्षण का लाभ देने के लिए हमने ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को समाप्त किया। पूरे देश में हमारी सरकार की इस पहल का सकारात्मक संदेश गया है। प्रतिनिधिमंडल के साथ आए लोगों ने वागड़ क्षेत्र की बजट घोषणाओं के लिए गहलोत का आभार व्यक्त किया। ईडब्ल्यूएस आरक्षण के सरलीकरण से सामान्य वर्ग के उन बच्चों को बड़ा फायदा मिला है जो विसंगतियों के कारण इसका लाभ नहीं उठा पाते थे।
Comments